कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाए जाने को एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल में कश्मीर ने बहुत कुछ देखा- कोरोना से पहले का लॉकडाउन, इंटरनेट को तरसते लोग और ठप पड़ते व्यापार धंधे. लेकिन अब भी वहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती पर अब भी पब्लिक सेफ्टी एक्ट की धाराएं लगी हैं और वह नज़रबंद हैं. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ़्ती कश्मीर से जुड़े मसलों पर अपनी राय रखती रही हैं.इल्तिजा ने पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड की वॉरविक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया है. वह दुबई और लंदन में नौकरी कर चुकी हैं और अब श्रीनगर में ही रहती हैं. आज तक रेडियो के कुलदीप मिश्र ने इल्तिजा से कश्मीर मुद्दे के अलग-अलग पहलुओं, बीजेपी के आरोपों और कश्मीर के परसेप्शन पर विस्तार से बात की.