हफ़्ता हफ़्ता हौले हौले, IPL 2023 का लीग स्टेज अपने आख़िरी हफ़्ते तक पहुंच गया है. Delhi Capitals टूर्नामेंट से Eliminate होने वाली पहली टीम बन गई है. लेकिन बाक़ी 9 टीमों के बीच क्वॉलिफिकेशन की होड़ लगी है. इस बीच दो शतक भी लग गए - Suryakumar Yadav और Prabhsimran Singh के बल्ले से. कुछ दिल तोड़ देने वाले परफॉरमेंस भी आये. Rajasthan Royals ने कैसे कुल्हाड़ी पर अपना पैर मार लिया, लाख कमियों के बाद भी RCB कैसे play offs की रेस में बनी हुई है, Punjab Kings के लिए क्वालीफाई करना कितना मुश्किल रहने वाला है, Chennai Super kings को KKR ने उनके घर में मात देकर कैसे CSK के Qualifier 1 chances को झटका दिया है? साथ ही आज होने वाले #GTvsSRH मैच के लिए pitch से लेकर playing 11 और दूसरे stats पर चौकस चर्चा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: नितिन रावत