आईपीएल में लगभग एक पखवाड़े का खेला बच रहा है. किस टीम की साधना सफल रही और किसकी तपस्या में कमी रह गई, इसका फैसला कुछ तो हो गया है और कुछ होने वाला है. तो कौन सी टीमें पहुँच रही play offs में, क्या पॉलिटिक्स के शिकार हो गए रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर ने टीम सेलेक्शन पर जो बम फोड़ा उसमें कितनी बारूद है, क्या अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की टीम में मौका मिलना चाहिए था, दिनेश कार्तिक के बारे में वायरल हो रही कहानी में कितना सच और कितना झोल है, गुजरात से हारकर लखनऊ की गाड़ी पटरी से तो नहीं उतर जाएगी और अश्विन के साथ राजस्थान रॉयल्स के अनोखे प्रयोग पर बात, सुनिए 'IPL की टें टें' सीजन 3 के इस एपिसोड में राहुल रावत, सूरज पांडे, अंकित सिंह और कुमार केशव के साथ.