Click here to reply to @neelimabhardwaj
"मैं क्या चाहता हूँ पूछ लिया होता आँखें बंद करके इमैजिन करो अपना छोटा छ 7 साल का वर्जन तुम्हारे सामने खड़ा है और वो तुमसे पूछता है डिड यू ग्रो अप तो बिकम द पर्सन ड्रेमटऑफऔरदपर्सन लोगों ने डिसाइड किया क्या जवाब दोगे तुम्हारे इनर चाइल्ड तुम्हारे सर्टिफिकेट्स नहीं जाता है, वो अचीवमेंट नहीं जाता है बस वो 1 आंसर चाहता है जिसमे तुम ये खुल के बोल पाओ दैट आई लिफ्ट माई सेल्फ मैं अपने लिए जी पाया, मैं अपने लिए जी रहा हूँ, अब ये तो केज बना दिया सोसाइटी ने पेरेंट्स ने भी दे दिया दोस्तों ने भी कहा है जैसे जैसे आप सफलता की सीढ़ी पर आगे जाओगे, वो लोग जो कभी खुद सफल नहीं हो पाए वो आपको बाहर भर आ कर बोलेंगे लोग क्या कहेंगे सोचो उसके बारे में हाऊ टू, brेktiskaज, रिलाइज, नो, बडी, इज, वॉचिंग, यू, दैट सब अपने फोन सब अपने स्ट्रेस और अपनी लाइफ में बिजी हैं कहीं न कहीं उनको आपसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है आप क्या कर रहे हैं अपने जीवन में उनको कोई लेना देना नहीं है सेकेंड आस्क योर सेल्फ वास्ट क्या हो सकता है बिल्कुल वास्ट सिनारियो नाइनटी नाइन परसेंट केसेज में आंसर बताए क्या होता है बस थोड़ी सी बक बक और वो बकबक तुम्हारी लाइफ का फ्यूचर डिसाइड करे और तुम करने दोगे नहीं रे प्लीज फिर लोग क्या कहेंगे लोग क्या कहेंगे कि जगह तुम 1 बार ये सोच के देखो मैं अपने बारे में क्या सोचूंगी यह स्विच लाइफ बदल देगा इस दे जज letter है न तुम उनकी एक्सपेक्टेशन के लिए तो पैदा नहीं हुए हो, अपनी आत्मा के लिए पैदा हुए हो।"