राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री और दीया कुमारी समेत प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की, अब सवाल है उनकी सरकार में कौन मंत्रालय किसके पास जाएगा, 2019 में मालदीव और भारत के बीच हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन अब मालदीव ने इस एग्रीमेंट को खत्म करने का फैसला लिया है. मालदीव में सत्ता बदलने के बाद दूसरा ऐसा मौका है जब उन्होंने भारत के खिलाफ फैसला लिया. समझेंगे की एग्रीमेंट में क्या था और इसको खत्म करने का दोनों देशों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और COP28 को खत्म हुए 3 दिन ही हुए कि कोयले की खपत पर एक और रिपोर्ट आ गई है. इस रिपोर्ट के आंकड़े कितने कंसर्निंग है और भारत को क्या सावधानियां बरतनी होगी, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.
प्रोड्यूसर: चेतना काला
साउन्ड मिक्स: नितिन रावत