राम मंदिर के उद्घाटन में कौन जा रहा है, इसकी चर्चा तो है ही. लेकिन कल कांग्रेस के अयोध्या जाने से इनकार के बाद ना जाने वालों पर भी चर्चा शुरू हो गई. कांग्रेस ने जाने और ना जाने की दुविधा के बीच इनकार ही क्यों चुना, राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर केवल 4-5 घंटे बिजली आती है और ये क्षणिक बिजली भी 42 रुपए प्रति यूनिट मिल रही है. इस क्राइसिस का हल निकालने को एक समझौता तो हुआ है लेकिन क्या ये समझौता हल दे पाएगा, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा, आज केंद्र सरकार ने बताया है, 2024 के चुनावी बजट में क्या नया हो सकता है और प्रदूषण से पीड़ित टॉप शहर कौन कौन से हैं? सुनिए ‘दिन भर’ में.
प्रोड्यूसर – रोहित अनिल त्रिपाठी
साउंड मिक्स – सचिन द्विवेदी