KKR vs RR की जंग में Rajasthan Royals की एकतरफा जीत हुई. Yashasvi Jaiswal की तूफानी पारी ने मुक़ाबले को काफी आसान बना दिया, लेकिन इसमें Kolkata Knight Riders का कितना हाथ था, Nitish Rana का दांव क्यों पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ और Yuzvendra Chahal को IPL Legend कहना कितना मुनासिब है? इसके अलावा आज MI vs GT मैच में Mumbai Indians कहां कमज़ोर पड़ सकती है, Gujarat Titans को हराना उनके लिए क्यों टेढ़ी खीर होगी, क्या ख़राब फॉर्म से उबर पाएंगे Rohit Sharma, साथ ही Pitch और playing 11 पर भी बातचीत, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेजी