Rajasthan Royals की नाक के नीचे से SRH ने कैसे जीत छीन ली, RR की कौन सी स्ट्रैटेजी ग़लत साबित हुई, IPL 2023 सीजन कौन सी दो हार Sanju Samson की टीम को सबसे ज़्यादा चुभेगी और Sunrisers Hyderabad का कौन सा फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ? क्या GT ने अपना एक पांव Play offs में रख दिया है, Pandya brothers की जंग में Krunal क्यों मात खा गए और Gujarat Titans के ख़िलाफ़ कप्तानी में क्या चूक कर बैठे? Virat Kohli के एंकर गेम से कैसे RCB को नुक़सान हो रहा है और किन 3 प्लेयर्स की जगह टीम इंडिया में फ़ौरन बनती है? इसके अलावा आज Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के मुक़ाबले में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है? Eden Gardens पर इस सीजन में KKR का प्रदर्शन कैसा रहा है, केकेआर स्पिनर्स के जाल में फंसेंगे PBKS के बैटर्स, pitch के हाल से लेकर दोनों टीमों के playing 11 पर चर्चा, सुनिए 'IPL की टें टें' के इस एपिसोड में कुमार केशव और मोहम्मद इक़बाल के साथ.
प्रड्यूसर: कुमार केशव
साउंड मिक्सिंग: अमृत रेजी