Apple ने सोमवार रात Worldwide Developers Conference (WWDC) 2023 की शुरुआत की और यह 9 जून तक चलेगा. इस इवेंट में कई बड़े ऐलान किए गए, जिसमें Apple Vision Pro एक अट्रैक्टिव प्रोडक्ट रहा. इस हेडसेट को लेकर डिटेल्स में जानकारी दी और बताया है कि कैसे काम करेगा. Apple Vision Pro रियल वर्ल्ड को डिजिटल व्यू में कंवर्ट करने का काम करता है. इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं और शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस फोन के कैमरे पर फोकस किया है, जो Leica ब्रांडिंग के साथ आता है. हैंडसेट में 50MP के चार कैमरा लेंस दिए गए हैं. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है और OnePlus 11 Marble Odyssey Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में पांच साल तक सॉफ्टवेयर का अपडेट मिलेगा. साथ ही इसमें येलो ब्राउन कलर दिया है, जो जुपिटर प्लेनेट का सरफेस दिखाता है. यह पहला फोन है, जिसमें बैक पैनल पर मार्बल फिनिश के साथ 3D Microcrystalline Rock Material का इस्तेमाल किया है. सुनिए ये सब 'सबका मालिक Tech' के नए एपिसोड में मानस और अमन के साथ.