जय श्री कृष्णा,🙏🙏इस को देखकर हम सबका मिथ टूटा(मेरा मन जाप/भक्ति में नही लगता इसलिए इस सबका कोई फायदा नही)🌷 रेणु सहदेव जी ने बहुत अच्छे से इस टॉपिक पर चर्चा की _मन लगे न लगे हमें निरंतर जप करने का अभ्यास करते रहना है🌷निरंतर जप करने से आध्यात्मिक विकास होता है,हमारा मन तो बहुत कुछ कहता है,कई बार खाना बनाने का भी मन नही करता,पर फिर भी हम बनाते है🌷एक बच्चा जब स्कूल नहीं जाना चाहता ,रोता है पर फिर भी मां उसे स्कूल भेजती है,जब वह बच्चा हर रोज स्कूल जाता है तो धीरे धीरे उसको अच्छा लगने लगता है,ठीक ऐसी ही स्थिति हमारे मन की है,निरंतरता बनाए रखो🌷देवहूति भी कपिल मुनि से कहती हैं कि भक्ति में मन नहीं लगता तो उन्होंने भी यही कहा कि अभ्यास द्वारा संभव है,जैसे एक पौधे से फल लेने के लिए उसको रोज सींचना पढ़ता है🌷तो हमारे मन में जन्मों जन्मों से गंदगी भरी हुई है,जब हम हर रोज भजन ,सिमरन करेंगे तो आनंद आने लगेगा_नित्य प्रतिदिन जपते रहें,👋हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे 🙏🙏 हरि हरि बोल🙏🙏