दुनिया भर में नए साल की धूम है, लेकिन जापान भूकंप के तेज़ झटकों से दहल उठा. सुनामी की आशंका भी जताई जा रही है. कितना नुकसान हुआ और ईस्ट एशिया का ये देश सुनामी और भूकंप की तबाही से अक्सर परेशान क्यों रहता है, IIT - BHU की एक छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप में तीनों लोग गिरफ़्तार हुए हैं, बीजेपी से इनके संबंधों की चर्चा है, कौन हैं ये लोग, क्या इनका पॉलिटिकल बैकग्राउंड इनकी गिरफ़्तारी में रोड़े डाल रहा था और साल के पहले दिन ISRO ने एक्स-रे पोलारिमीटर नामक सैटेलाइट को लॉन्च किया. ये सैटेलाइट भारत का पहला और वर्ल्ड का दूसरा ऐसा एक्स-रे सैटेलाइट प्रोजेक्ट है, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से. 
 प्रोड्यूसर: चेतना काला 
 साउन्ड मिक्स: नितिन रावत