इस साल बारिश के दौरान अयोध्या की सड़कें टूटने और जलभराव की तमाम खबरें सामने आईं. 844 करोड़ रुपये की लागत से बने रामपथ पर गड्ढे हो जाने के भी कई वीडियो-तस्वीरें चर्चा में रहे. और इन सबके बीच गड्ढों से पटी एक सड़क की फोटो वायरल हो गई है. सड़क के दोनों तरफ खूब हरियाली नजर आ रही है. देखने में ये किसी ड्रोन की मदद से लिया गया एरियल शॉट लग रहा है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "यह रास्ता अयोध्या में रुदौली विधानसभा और मिल्कीपुर विधानसभा को आपस में जोड़ता है. इसकी दुर्दशा देखकर किसी को भी तरस आ जाये". क्या है इस दावे का सच, सुनिए 'फैक्ट चेक' पॉडकास्ट में.