पूर्वांचल के कई सारे जिलों जैसे देवरिया, आजमगढ़, बाराबंकी, मऊ, गाजीपुर, प्रयागराज चंदौली, मिर्जापुर में बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली कर्मचारियों से अपील की है कि वह जनता के हितों का ध्यान रखते हुए हड़ताल और कार्य बहिष्कार जैसी कार्रवाई न करें। साथ ही साथ ही प्रदेश की जनता से भी अपील की है कि समिति की ऐसी किसी गैर क़ानूनी हड़ताल और कार्य बहिष्कार का सरकार द्वारा सामना करने की स्थिति में धैर्य बनाए रखकर सहयोग करें।