उत्तरकाण्ड राम कथा का उपसंहार है। इसमें राम के युध्य वापस आने के बाद उनका राज्याभिषे फिर राम राज्य की स्थापना, लव् एवं कुश का जन्म, सीता की अग्नि परीक्षा, माँ सीता का जमीन में समा जाना एवं राम की जल समाधी को अंकित करते इस अध्याय से रामायण का अंत होता है ।