सुनिए आस्था दीक्षित के जीवन की प्रेरक कहानी। आस्था दीक्षित एक एक्ट्रेस, लेखिका और प्रोफेशनल क्लासिकल डांसर है। वर्तमान में ये अपने पति के साथ फ्लोरिडा, यूएस में रह रही हैं। आपको बतादें नई दिल्ली में जन्मी आस्था दीक्षित लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में पली-बढ़ी। आस्था ने द युनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA) में एडमिशन लिया और यहाँ से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में स्नातक की उपाधि प्राप्त की इंजीनियरिंग करने के बाद इन्होंने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपने प्रयास शुरू किए, लेकिन इनका दिल इस काम में नहीं लगा। क्योंकि इनकी मंज़िल कुछ और थी। जी हाँ आस्था को सुकून मिलता था नृत्य करने में ही। नृत्य को अपनी आत्मा में बसाने वाली आस्था दीक्षित ने नृत्य में अपने इस जुनून को आगे बढ़ाने के लिए अपने कॉर्पोरेट करियर को पीछे छोड़ दिया और अपने गुरु से कत्थक की तालीम लेने के बाद इसे ही पेशेवर रूप से आगे बढ़ाया और अपनी खुद की डांस कंपनी स्थापित की। ये बहुमुखी प्रतिभा की धनी है, एक और जहां इनके अंदर नृत्य की कला कूट कूट कर भरी है तो वही इनके पास अभिनय की कला भी है। जी हाँ आस्था ने बतौर अभिनेत्री अपने बेहतरीन अभिनय से भी लोगों का खूब दिल जीता है। वही ये एक लेखिका के रूप में भी अपनी पहचान बनाने में सफल हुई है। इन्होंने हर क्षेत्र में खुद को बेहतर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोस्तों आस्था का आगे बढ़ने का यही जोश, जुनून और खुद को हर क्षेत्र में बेहतर साबित करने ज़िद्द इन जैसे ही कई प्रतिभावान लोगों को अपनी प्रतिभा को दुनियां के सामने लाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रही हैं। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/astha-dixit-arts-entertainment
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #आस्थादीक्षित #एक्ट्रेस #लेखिका #क्लासिकलडांसर #इंजीनियर #कंप्यूटरसॉफ्टवेयर #नृत्य #कत्थक #डांसकंपनी
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570