सुनिए पूज्य नामक वरिष्ठ नागरिक केंद्र (सीनियर सिटीजन सेंटर) की को-फाउंडर्स सीमा शाह, डॉ. मंजू लोढ़ा और शालिनी अरोड़ा की प्रेरक कहानी । ये तीनों महिलाएं समाज के उन वरिष्ठ नागरिकों की और सभी का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रही हैं, जिन्हें लोग अपनी व्यस्ततम ज़िंदगी के चलते भूलते जा रहे हैं। आपको बतादें इस सीनियर सिटीजन सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाली हर समस्या जैसे भूलने की समस्या, अकेलापन, अवसाद इन सभी को ध्यान में रखते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग, ध्यान एवं व्यायाम जैसी विभिन्न कई गतिविधियां कराई जाती हैं। एक ओर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता हैं तो वही दूसरी ओर उनके अकेलेपन को दूर करने और उनके जीवन में खुशियों के रंग बिखेरने का कार्य भी इस आर्गेनाइजेशन द्वारा बखूबी किया जा रहा हैं। अपनी इस कहानी के माध्यम से देश की युवा पीढ़ी को बहुत ही प्यारा संदेश देने का प्रयास किया हैं। ये मानते हैं कि बुजुर्ग हमारे परिवार की मजबूत नींव होते हैं, और उनकी देखभाल करना, उन्हें मान-सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य एवं ज़िम्मेदारी हैं। देश के हर युवा को बुज़ुर्गों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभानी चाहिए।
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #पूज्य #सीमाशाह #डॉमंजूलोढ़ा #शालिनअरोड़ा #समाज #सीनियरसिटीजनसेंटर #आर्गेनाइजेशन #सेंटर #युवा #बुज़ुर्गों
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570