सुनिए एक युवा इनोवेटर सुमेध सोनकाम्बले की प्रेरक कहानी। सुमेध लवसो इनोवेशन के को-फाउंडर है, आपको बतादें ये कंपनी हैदराबाद बेस्ड है। सुमेध फिल्म्स एंड ओटीटी सीरीज़ में दिखाए गए प्रोडक्ट्स एंड ड्रेसेस को फैन्स के लिए अवेलेबल कराते है। आपको बतादें सुमेध अपने स्कूल टाइम से बेहद ज़्यादा जिज्ञासु थे और इनकी इसी क्यूरियोसिटी ने इन्हें आगे बढ़ाया। और फिर अपनी इंजीनियरिंग करने के बाद इन्होंने कई सारे कोर्स भी किये। और इस तरह इन्होने अपनी लाइफ की जर्नी की शुरुआत की। अगर बात करें इनके करंट प्रोफेशन के बारे में तो आपको बतादें इन्होने एक नए इनोवेटिव आईडिया के साथ लवसो इनोवेशन की शुरुआत की। जहां ये फिल्म्स एंड ओटीटी सीरीज़ में दिखाए गए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स एंड ड्रेसेस को फैन्स के लिए प्रोवाइड कराते है। ये मानते है कि ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का एक ही तरिका है, जो क्षेत्र आपने चुना है उसी में मन लगाकर सच्ची लगन से काम करना और अंत तक टिके रहना। इन्होंने अपने जीवन में इस मन्त्र को फॉलो करते हुए आज सफलता का ये मुकाम हासिल किया है। सुमेध सोनकाम्बले के जीवन की ये प्रेरक कहानी हर किसी को प्रेरित कर रही है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/sumedh-sonkamble-technology
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #इनोवेटर #सुमेधसोनकाम्बले #लवसोइनोवेशन #कोफाउंडर #ओटीटीसीरीज़ #फिल्म्स #क्यूरियोसिटी #इंजीनियरिंग #इनोवेटिवप्रोडक्ट्स #ड्रेसेस #फैन्स
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570