सुनिए नेहा खन्ना की सफलता की प्रेरक कहानी। नेहा मीडिया में अपने शानदार अनुभव के साथ विगत अठारह सालों से पत्रकारिता पेशे में रहते हुए अपनी सेवाएं दे रही है। वर्तमान में ये इंडिया अहेड न्यूज़ चैनल, दिल्ली में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत है, साथही चैनल के प्राइम टाइम शो की एंकरिंग भी करती है। सफलता का ये मुकाम हांसिल करने के लिए नेहा ने कड़ी मेहनत की है। आपको बतादें दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी नेहा खन्ना के मन में हमेशा से ही कुछ बेहतर करने की इच्छा थी। शुरुआत में इच्छा थी एक रेडियो जॉकी बनने की, इनकी दिलचस्पी मीडिया एवं पत्रकारिता क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। ऐसे में नेहा ने करियर में आगे बढ़ने के लिए इसी क्षेत्र का चयन किया और इससे सम्बंधित कोर्स किया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नेहा ने इस क्षेत्र में अपने सफर की शुरुआत की। आपको बतादें नेहा ने एक रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर और प्राइम टाइम एंकर के रूप में 13 सालों तक NDTV के साथ काम किया और सोशल मीडिया ट्रेंड्स, लीगल, पोलिटिकल हर क्षेत् में बेहतरीन रिपोर्टिंग की है। बतौर लीगल रिपोर्टर नेहा ने ट्रायल कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे कई हाई प्रोफाइल केस को कवर किया। सिर्फ ये नहीं बल्कि नेहा ने यूपीए सरकार, कांग्रेस पार्टी और कई चुनावों को भी कवर किया। इसके अलावा कई बार प्राइम टाइम शो की एंकरिंग भी की है। इस क्षेत्र में काफी कुछ अनुभव करने के बाद आज नेहा खन्ना इस मुकाम पर पहुंची है। हालांकि अपने इतने वर्षों के कार्यकाल के दौरान इनके सामने कई चुनौतियां भी आई, लेकिन हमेशा अपने काम को प्राथमिकता पर रखते हुए, कड़ी मेहनत करते हुए, शांत मन और समझदारी रखते हुए नेहा ने उन तमाम चुनौतियों को पार किया और सफलता का ये मुकाम हांसिल किया है। एक महिला होने के बावजूद जिस तरह नेहा खन्ना ने कड़ी मेहनत कर आज अपना एक वजूद स्थापित किया है, अपनी एक पहचान कायम की है, वो कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/neha-khanna-media-journalism
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #नेहाखन्ना #मीडिया #पत्रकारिता #इंडियाअहेड #इंडियाअहेडन्यूज़चैनल #एग्जीक्यूटिवएडिटर #प्राइमटाइमशो #एंकरिंग #रिपोर्टर #न्यूज़एडिटर #NDTV #सोशलमीडियाट्रेंड्स
जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570