यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों के साथ छेड़खानी, दुर्व्यहार और यौन अपराध करने वाले अपराधियों के पोस्टर चौराहों पर लगाने के आदेश दिए हैं. कुछ महीने पहले CAA आंदोलन में शामिल कुछ लोगों के साथ भी यही किया गया था. तब सरकार चौतरफा आलोचना में घिरी थी. मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो सरकार को फटकार भी लगी थी. लेकिन योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पुलिस को ऐसे निर्देश दिए हैं, जिस पर आपत्तियां भी उठने लगी हैं. मसलन, योगी बार बार चौराहे पर पोस्टर क्यों लगवाते हैं? क्या पोस्टर से कम होंगे यूपी में क्राइम? पॉडख़ास में सुनिए इस मसले पर केरल के पूर्व डीजीपी एनसी अस्थाना से नितिन ठाकुर की बातचीत.