किसी का गुज़र जाना जज़्बाती तौर पर उन लोगों के लिए बेहद तकलीफ भरा होता है, जिनका वो क़रीबी होता है. और फिर दुनिया छोड़कर जा चुके शख़्स को आख़िरी विदाई दी जाती है.दुनिया भर में अंतिम संस्कार के कई तरीक़े अपनाए जाते हैं. कहीं दफ़न किया जाता है. तो कहीं पर जलाया जाता है. पारसियों में तो शव को ऊंची जगह पर ले जाकर छोड़ दिया जाता है, ताकि उसे दूसरे जीव खा सकें...
अब लोग पर्यावरण को लेकर काफी जागरूक हो रहें है जिसमें अब अंतिम संस्कार को भी पर्यावरण अनुकूल बनाने की बात चल रही है. और इसकी शुरुआत करने जा रहा है ब्रिटेन.. ब्रिटेन में डेड बॉडी को जलाने या दफनाने की बजाय अब पानी में डिकंपोज किया जाएगा. ब्रिटेन की सबसे बड़ी फ्यूनरल कंपनी को-ऑप फ्यूनरलकेयर पारंपरिक दफनाने या दाह-संस्कार के अलावा एक और नया प्लान सामने लाई है.सुनिए 'ज्ञान-ध्यान' में.