मौसम की अलग अलग स्थिति के लिए विज्ञान ने अलग अलग कारण बता रखे हैं,धूप है तो क्यों है,बारिश है तो क्यों,धूप और बारिश एक साथ है तो क्यों है. ये बेसिक है और एक समय के बाद सब इस सवाल से जूझते हैं और जवाब भी मिल ही जाता है. आज इससे आगे बढ़ते हैं. हमने खबरों में ही ज्यादातर पढ़ा है कि कहीं बादल फट गया और इतने लोगों को नुकसान हुआ. या फिर ये भी कि बिजली गिरने से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. लेकिन ऐक्चुअली ये बादल फटना या बिजली गिरना होता क्या है और ये होता क्यों है? ये सवाल बार बार हमारे जेहन में आता है. आसमान में दिख रहा बादल जब नीचे गिरे तो उसी को बादल फटना कहते हैं क्या? ये जवाब पहली बार में समझ आता है. लेकिन बात इतनी है नहीं. सुनिए पूरा एपिसोड.
प्रोड्यूसर: रोहित अनिल त्रिपाठी
साउन्ड मिक्स: नितिन रावत