चैटनी, बातों की चटनी के इस पॉडकास्ट में आप सुनेंगे गर्वित और गरिमा को लोगों की वीयर्ड हैबिट्स पर मज़ेदार बातें करते हुए. बैठे-बैठे पैर हिलाना हो या नाखून कुतरना, अक्सर इंसानो ऐसी आदतें जाने-अनजाने दूसरों को इरिटेट करती हैं. अक्सर दूसरों की बातें सुनते हुए आपका ध्यान कही और चला जाए, ऐसी कई वीयर्ड सिचुएशन में भी हम फंस जाते हैं जिसे डील करना मुश्किल होता है. जानिए एपिसोड में की बाल खाने से लेकर नाक बार बार उंगली डालने की गंदी आदत छूट भी सकती है. गरिमा और गर्वित के साथ गया हुआ एक सांग भी सुनने के लिए सुनिए चैटनी का ये एपिसोड.