चैट-नी, बातों की चटनी शो में आज आप सुनेंगे गरिमा और गर्वित को टॉक्सिक फ्रेंडशिप पर बातचीत करते हुए. अमूमन दोस्तों के बीच कई छोटी-मोटी बातें बड़े विवाद का रूप ले लेती हैं. दोस्तों का उधार लेना, रहन-सहन के तरीकों में सुधार न करना या वर्क प्लेस पर किसी दोस्त का आपके पीछे आपकी बुराई करना, जैसे कई कारण आपकी दोस्ती में टॉक्सिसिटी भरते हैं. गर्वित और गरिमा के अपने अनुभव आपको उन लोगों और उनकी ऐसी कई आदतों को याद ज़रूर दिलाएंगे जिनकी वजह से आप कई दोस्तों से बातचीत या तो कम कर चुके हैं, या बंद कर चुके हैं.