हम सब जीवन में विकास के चार चरणों से होकर के गुजरते हैं | सबसे पहला पड़ाव जब व्यक्ति स्वयं के खिलाफ होता है अपना ही नुकसान कर रहा होता है, अपनी आदतों से, अपने आचार से, अपने व्यवहार से, अपने विचारों से, अपने ही खिलाफ खड़ा होता है | भगवान इसे शुद्र रूप कहते हैं |
इसके बाद जो दूसरा जीवन विकास का पड़ाव है जहां व्यक्ति केवल अपने बारे में सोचता है self-centered होता है भगवान ने इसे वैश्य रूप कहा | व्यक्ति हर चीज में केवल अपना फायदा देखता है | परिवार में भी है तो सोचेगा मेरे पिता ने मेरे लिए क्या किया मेरी पत्नी ने मेरे लिए क्या किया मेरे भाई ने मेरे लिए क्या किया काम पर जाएगा तो कहेगा कि मेरे सहकर्मियों ने मेरे लिए क्या किया | खुद से ऊपर नहीं हो पाता |
इसके बाद जीवन विकास का तीसरा पड़ाव जहां व्यक्ति जो मेरा है, जो मेरे हैं, मेरा विचार, मेरा परिवार, मेरा समाज, मेरा देश, व्यक्ति में से मेरे तक पहुंचता है | उसकी रक्षा के लिए, उसके प्रोटेक्शन के लिए खड़ा रहता है | भगवान श्रीकृष्ण ने इस स्वभाव को क्षत्रिय रूप कहा है |
जीवन विकास की चौथी प्रक्रिया में व्यक्ति, में और मेरा से ऊपर उठ जाता है | वसुधैव कुटुंबकम की भावना से भर जाता है | वह सब का हो जाता है, सबका भला सोचता है, सबका अच्छा सोचता है, सबके लिए करता है | सबको ज्ञान देगा, सबको सही मार्ग दिखाएगा, अपने जीवन को सब के विकास के लिए, सब की भलाई के लिए, समर्पित कर देगा | यह मैच्योरिटी की अवस्था है सही मायने में सबका विकास ही आत्म विकास का पथ है| आज के पॉडकास्ट में हमने इसी को विस्तार से समझा है |
Every human goes through different stages of development. The first step is when one is standing against himself, hurting his own life, his own body, his own mind, his own emotions, all the time and that state is known as Shudra the small one. Shri Krishna tells him the Shudra Roop aur Shudra swabhav.
The second phase of the development is the phase when a person is self centered. He is not hurting himself but he is just focusing on himself. He is hurting people around and doing everything for his own sake, for his own benefit. Bhagwan Shri Krishna says him the Vaishya Roop aur Vaishya swabhav.
The third stage of development is one person Mature enough to understand that my family is more important than me, my societies more important than me, and my life is to protect my family, my people, my ideas. so the person moves from I to my. Bhagwan Shri Krishna says him the Kshatriya Roop aur Kshatriya swabhav.
The full stage of human development is the fully mature state when a person understands that life is interdependent. We all are connected. We all seem different but we are one and in this stage a person starts working for the development of everyone. making things better putting all efforts living ego aside not for the personal gain for the gain of all. Lord Shri Krishna says this state Brahma Roop or Brahman swabhav.
These are all four phases of development he explains in chapter number 18th of Shri Bhagavad Gita from shlok 41 to shlok 46.
Support the show
All by the grace of Guru ji,
Brahmleen Sant Samvit Somgiri Ji Maharaj.