चन्द्रमा की स्थितियों के अनुसार किया जाने वाला चांद्रायण तप, एक तप के साथ पूजा, अनुष्ठान, और साधना भी है जो परम सौभाग्य जगाता है. मनाली ध्यान शिविर में परम पूज्य महाराजश्री और डॉ अर्चिका दीदी के सानिध्य में इस तप में भाग लेने हेतु आप सभी आमंत्रित हैं .