भगवान के दर पर जब आप आनंद मनाते हैं तो जीवन महोत्सव में बदल जाता है। आने वाली महाशिवरात्रि के दौरान 17, 18, एवं 19 फरवरी को आनंदधाम आश्रम में शिव आनंद महोत्सव में भाग लेने का अवसर आ रहा है जिसमें जीवन में सुख समृद्धि की कामना के लिए पूजन, ध्यान, जलाभिषेक, और यज्ञ करने का अवसर तो मिलेगा ही, इन सब के साथ कुछ और महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी होंगे जो आनंद का मार्ग प्रशस्त करेंगे। इन तीन दिनों के भव्य कार्यक्रम में सभी शिव भक्त और साधक सादर आमंत्रित हैं।
#Shivratri #Shiv_Anand_Mahotsav #Invitation #devotees #mahashivratri #shivratri #mahashivratri2020 #happymahashivratri #mahashivratri2019 #happyshivratri #shivratri2020 #mahashivratri2018 #mandishivratri #shivratri2018 #mahashivratri2017 #shivratrifair #shivratrizdayszx #mahashivratrimss #mahashivratricontest #mahashivratriwish #shivratricontest #preparationformahashivratri #mahashivratrigreeting #mahashivratrimessage #shivratriâ