महाशिवरात्रि के पर्व पर हम शिव जी की उपासना करते हैं। भक्तजन सारी रात जागकर इस शुभ प्रहर में शिवरात्रि का उत्सव मनाते हैं। यज्ञ, वेद मंत्रों के उच्चारण, साधना और ध्यान के माध्यम से वातावरण में दिव्यता की अनुभूति होती है। इन पवित्र क्रियाकलापों के माध्यम से आप स्वयं के साथ और पूरी सृष्टि के साथ एकरस हो जाते हैं।
लेकिन कुछ ऐसी चीज़े है जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए तभी आप शिवरात्रि का पूर्ण आनंद ले सकते है। यदि इन बातों का पालन न किया जाए तो हर पूजा, हर रीति रिवाज़ व्यर्थ है।
Learn more about your ad choices. Visit podcastchoices.com/adchoices
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices