अपनी नकारात्मक प्रवृत्तियों पर विजय पाने के लिए हम न जाने कितने प्रयत्न करते है। कुछ समय के लिए उन पर काबू पा भी लेते है, पर जब पुनः वे हम पर हावी होने लगती हैं तो हम चिंता, ग्लानि और पश्चाताप की अग्नि में जलने लगते हैं।
हर अपराधी में एक निर्दोष व्यक्ति छुपा हुआ है जो कहता है, "मैं निर्दोष हूँ।" आपकी नकारात्मक प्रवृत्तियाँ आपसे अनुचित काम करवाती हैं। अपनी नकारात्मकता को स्वयं पर हावी होने से कैसे बचें? हम ऐसी क्या गलती करते हैं जो हमें इन नकारात्मक गुणों से अलग नहीं होने देती? जानने के लिए इस पॉडकास्ट को अंत तक सुनें । ज्ञान के ये सूत्र आपको आपकी हर नकारात्मक प्रवृत्ति से हमेशा के लिए मुक्त कर देंगे।
Learn more about your ad choices. Visit podcastchoices.com/adchoices
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices