अभी अभी तो मैंने लिखना सीखा हे
ए ज़िंदगी तू मेरे अंदर अपनी सियाही से रंग भरते रहना
हसीन ख़यालों का सिलसिला, उनसे मेरा ज़िक्र हर वक़्त करते रहना
एक माहौल सा बनाए रखना मेरे अंदर
जहा से सिर्फ खूबसूरत कहानिया निकले
कुछ इस तरह मुझे अपना शौक बना की मैं लिखता रहू और
कहानियों के किरदार खुद जिंदा होकर उनकी हसीन ज़िंदगी की गवाही दे