आपने कई बार किसी को बोलते हुए सुना होगा…अरे इमरजेंसी में मुझे वहां जाना पड़ा या इमरजेंसी में मैंने ये किया… इमेरजेंसी शब्द का इस्तेमाल हमारी रोज़ की बोलचाल की भाषा में होता है…लेकिन एक इमरजेंसी वो भी होती है जिसके लिए आप साल 1975 को याद करते हैं. जब हिंदुस्तान में इमेरजेंसी घोषित हुई थी…या वो भी जिसका ज़िक्र अमेरिका में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किया…इसे कहते हैं नेशनल इमरजेंसी…सवाल ये है कि क्या होती है नेशनल इमरजेंसी, इसके प्रावधान क्या-क्या होते हैं, अपने देश में कितने तरह की इमरजेंसी के प्रावधान है, अमेरिका की इमरजेंसी इंडिया की इमरजेंसी से कितनी अलग है और ट्रंप ने क्यों अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी का ऐलान किया है? सुनिए ‘ज्ञान ध्यान’ में.
प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : सूरज