Shraavan Maas Japya Mantra श्रावण मास जाप्य मन्त्र •
धार्मिक दृष्टि से सभी 12 महीनों में सबसे अधिक महत्व रखने वाला श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना करना विशेष रूप से फल प्रदान करने वाला माना गया है।
शास्त्रों के अनुसार शिवजी का प्रिय श्रावण मास में विधिवत शिव पूजा से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है, इस पवित्र मास में भगवान शिव के इस मन्त्र द्वारा उनकी आराधना करने से इच्छित मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
◆ ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ◆