हरि हरि बोल🙏🙏इस में निर्जला एकादशी के स्पैशल सत्संग पर तृष्णिका जी ने शंख वादन किया,ईशा जी और मनिका जी ने सत्संग होस्ट किया और अपने भाव शेयर किए🍄नितिन जी ने 16 अक्षर के हरे कृष्ण महामंत्र का महत्व समझाया और हरे हरे का अर्थ भी समझाया कि इसमें हम राधा रानी से कह रहे हैं कि माता आप हर समय भगवान कृष्ण की भक्ति में लगी रहती हैं,तो हमें भी प्रभु की सेवा करने का मौका दें, क्योंकि राधा मैया करुणामय हैं,इनकी कृपा से ही हमें भक्ति मिलती है🍄निखिल जी ने अध्याय चतुर श्लोकी भगवद गीता,अध्याय 14 के चार श्लोक 8,9,10,11 को बहुत विस्तार से समझाया और कहा कि जिन्होंने आज तक भगवद गीता नही पढ़ी,अगर चार श्लोकों पे जीना शुरू कर दे,तो उनका भी कल्याण ही जायेगा🍄तो हमें पर श्रद्धा भाव से प्रभु से जुड़ना है,भगवान हमें अलग अलग तरह के कष्ट देके सचेत भी करेंगे पर हमें घबराना नहीं,प्रभु पर भरोसा रखना है और नित्य निरंतर सत्संग,सेवा,साधना ,सिमरन करते हुए अपने कर्मों पर फोकस करना है🍄 डेवोटी ने अपने भाव दिव्य अनुभव,कविता और आध्यात्मिक यात्रा के जरिए शेयर किए,तो जब हम 1 कदम भगवान की तरफ चलते हैं तो भगवान हमारी तरफ 10 कदम चल कर आते हैं,तो एकादशी पर ज्यादा हरिनाम करें_हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे 🙏🙏