जय श्री कृष्णा 🙏🙏धनतेरस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🙌इस में प्रीति जी धनतेरस की कथा सुनाई,जिसमें बताया कि जब समुंदर मंथन हुआ था उस दिन धन्वंतरि भगवान का प्रकटय हुआ था,जिसे धनतेरस के रूप में मनाया जाता है🌹हम इस दिन सोना चांदी खरीदकर धन खर्च करते हैं,सही मायने में इस दिन हमें नाम धन संचय करना है,ज्यादा से ज्यादा सत्संग,सेवा साधना करनी है,सोना चांदी सब यहीं रह जाएंगे,असली धन भगवान का नाम है,जो हमारे साथ जाएगा🌹नितिन जी ने बगावतम के स्कन्द सुनाए ,जिन्हें सुनकर भी यही समझा कि हमें प्रभु की शरण ग्रहण करनी है,दुख का इंतजार नहीं करना,हर पल प्रभु का स्मरण करते रहना है,दुख आने का अहसास भी नहीं होगा🌹प्रभु की किरपा होने का हमें अभिमान ना हो,इसके लिए हमें हमेशा prayer करते रहना है और प्रभु की कथाओं का श्रवण करते रहना है,इससे परमानंद की प्राप्ति होगी,तो हर पल जाप्ते रहें_हरे कृष्णा हरे कृष्णा,कृष्ण कृष्ण हरे हरे,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे👍🙏🙏कार्तिक मास की जय🙏 हरि हरि बोल🙏🙏