जय श्री कृष्णा 🙏 भीष्म पंचक की जय🙏इस ऑडियो में निखिल जी नितिन जी ने फाउंडेशन कोर्स करवाया,जिसमें बहुत सारे मॉडल हैं_भगवद् गीता,लाइफ के फंडे,कबीर जी,रहीम जी के दोहे,रामायण और बहुत कुछ....तो कैसे हमें भगवान के साथ भूले हुए रिश्ते को जगाना है अपनी मन्न रूपी बंजर भूमि को उपजाऊ बनाना है भगवद् गीता पड़ना और आगे प्रचार,प्रसार करना इस ग्रुप का मकसद है,कैसे परिवार में रहकर भक्ति करनी है जिससे आपस में मेल जोल बना रहे और भगवान से भी जुड़े रहें,🌷कोई फीस नहीं लगती , फ्री में बहुत कुछ सिखाया जाता है,बहुत  अपरसिएशन भी मिलती है जिससे हमारे अंदर के झाके खुले हैं और हम अपनी बात खुल कर रख सकते हैं🌷कैसे हमें अपने धर्म से प्यार करना है और दूसरों की भी रेस्पेक्ट करनी है,दूसरों को बदलने की बजाय खुद को बदलना है,भगवान की किरपा शक्ति पर निर्भर रहना है और जो भी अच्छा सीखें उसे आगे बांटना है🌷 तो हम जैसे भी हैं हमें प्रभु के साथ जुड़ना है,एक रिश्ता बनाना है और हर काम करते ,खाना बनाते , खाते पीते प्रभु को याद करना है,मन्न लगे ना लगे हर पल सिमरन करते रहना है,धीरे२ मन्न भी लगने लगेगा🌷 भगवद् गीता एक परफ़ेक्ट ग्रंथ है,जो हमे जीवन जीना सिखाती है और कैसे हम खुश रह सकते हैं🌷निखिल जी ने इसमें बहुत कुछ अलग से बताया है_a,b,c,d model, और 2 रथों की तुलना,  कैसे भगवद् गीता समझे और कैसे कंप्लीट खुशी पाएं....जुड़े और जानें 👍हरे कृष्ण हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण  हरे हरे,हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे🙏🙏 हरि हरि बोल🙏🙏