अरुणांचल प्रदेश,जम्मू-कश्मीर समेत देश के ऐसे कई राज्य हैं जहां हमारे पड़ोसी देशों से क्षेत्रों को लेकर विवाद हैं. कई क्षेत्र जिनपर हमारा कब्जा है वहाँ पर दूसरे देशों का दावा है और कहीं ऐसा भी है कि दूसरे के कब्जे वाले इलाकों पर हम दावा करते हैं. यहीं से साल 2023 की जुलाई के आखिर में एक लड़ाई शुरू हुई. लड़ाई जो इलाकों पर दावे की थी वीजा तक पहुँच गई. हमारे तीन खिलाड़ी एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चीन जा रहे थे जो अरुणाचल प्रदेश से आते हैं. चीन ने उन्हें नॉर्मल वीजा ना देकर दे दिया स्टेपल्ड वीजा. भारत ने कहा कि ये तरीका सही नहीं है और हम स्टेपल्ड वीजा को नहीं मानते हैं. लेकिन चीन अड़ा रहा. फाइनली भारत सरकार ने निर्णय लिया कि ये खिलाड़ी चीन नहीं जाएंगे जब तक उन्हें सामान्य वीजा नहीं दे दिया जाता. अब ये वीजा का नया प्रकार है क्या जो दो देशों की जंग के बीच आ गया और जिसकी वजह से तीन खिलाडियों को एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता से वंचित होना पड़ गया. सुनिए 'ज्ञान ध्यान' में.