Var Prapti Mantra वर प्राप्ति मन्त्र ■ अगर आप मनचाहा पति पाना चाहती हैं तो इसके लिए आप इस मंत्र का जाप कर सकती हैं। इस मंत्र का जाप आपको प्रतिदिन प्रात:काल 108 बार करना है।
★ 'ॐ नमो मोहिनी महा मोहिनी अमृत वासिनी स्वाहा
★
नियमपूर्वक इस मन्त्र जाप को करने से सुयोग्य, सुंदर और सदा प्रेम करने वाला जीवन साथी मिलता है, जिसका प्रेम भाव कभी कम नहीं होता।