Wisdom Mantra बौद्धिक विकास मन्त्र
★ ॐ बुद्धिप्रदाय नमः ★
हिंदू धर्म में गणपति बप्पा को बुद्धि के देवता कहा जाता है कहते हैं, इनकी कृपा से जातक को बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो आप भी अपने ज्ञान का और विकास करना चाहते हैं तथा तीव्र बुद्धि और विद्या की प्राप्ति चाहते हैं। तो प्रत्येक बुधवार के दिन सुबह के समय गणपति जी को मोदक, लाल गुलाब के फूल तथा दुर्गा की पत्तियां अर्पित करें। ध्यान रहे इस सारी सामग्री की संख्या पांच में होनी चाहिए। इसके अलावा गणपति बप्पा के समक्ष गाय के घी का दीपक जलाकर ''ॐ बुद्धिप्रदाये नमः'' मंत्र का 108 बार जाप करें।