अकलेरा। पुलिस ने अवैध रूप से स्मेक लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन ओर नकदी भी बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक डा किरण कंग सिदधू ने बताया कि अकलेरा उप अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी अनिल पाण्डे के नेतृत्व मे दोपहर में बरेडी घाटी एनएच 52 पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक पिकअप आती हुई नजर आई इसमे बैठे दो व्यक्तियो की आकस्मिक तलाशी ली तो 6 ग्राम अवैध स्मैक मिली व पिकअप की तलाशी लेने पर 2 लाख 90 हजार रुपए मिले जो जयपुर मे स्मैक बेचकर
प्राप्त किए। दोनो आरोपियों को गिरफतार किया व स्मैक व स्मैक राशि व पिकअप को जप्त की कार्यवाई की। पुलिस निरीक्षक अनिल पाण्डे ने बताया कि पुलिस ने रामबाबु पुत्र मोहनलाल रुहेला 26 साल निवासी
खोखरिया थाना भालता व देवीलाल पुत्र लालचन्द 28 साल निवासी बोरखेडी लोडान थाना भालता को गिरफ्तार किया। इस दौरान कांस्टेबल गणपत लाल गोपाल हनुमान मनफुल ने भी सहयोग किया।