अखबार महज एक दिन की वो खबरें नहीं होती जो शाम होते-होते अखबार की तरह ही बासी हो जा जाती हों। बल्कि ये खबरें आने वाले कई साल तक हमारे-आपके जीवन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाली होती हैं। इस वजह से इन अखबारों को रद्दी न मानकर यह जानने की जरूरत है कि इन पन्नों में क्या कुछ लिखा गया और क्या कुछ छुपा लिया गया। इस वीडियो में जानिए 11 नवंबर के हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, इंडियन एक्सप्रेस जैसे प्रमुख अखबारों की समीक्षा।