नवरात्री, माँ भगवती की पूजा, अर्चना व ध्यान का पावन अवसर है। माँ दुर्गा अपने भक्तों के जीवन में सौभाग्य लेकर आती हैं, उनके जीवन में तरह तरह के अवसर लाती हैं एवं धन, धान्य व बुद्धि का आशीर्वाद देती हैं। नवरात्री के इस पावन अवसर पर माँ से बौद्धिक शक्ति, सुबुद्धि, सुदृष्टि, सुन्दर व्यवहार, प्रेम, पराक्रम, स्थिरता, भक्ति और श्रद्धा का आशीर्वाद मांगे ताकि आप धर्म के पवित्र मार्ग पर सदा आगे बढ़ते रहें। नवरात्री की बहुत बहुत शुभकामनाएं।