कार में पत्रकार के इस एपिसोड में सुमित अवस्थी बात करेंगे अभिनय जगत के सबसे चाहे जाने वाले कलाकार Pankaj Tripathi से जहा वह बात करेंगे अपने जीवन के जुड़े संघर्ष, सिनेमा और दिनचर्या की। कालीन भैया के नाम से चर्चित पंकज त्रिपाठी आजकल हर दूसरे वेब सीरीज और सिनेमा का हिस्सा होते है और सिनेमा प्रेमियों की दिल के राजा। इनकी जानी मानी फिल्मों और वेब सीरीज में Gangs of Wasseypur , गुडगाँव, Mirzapur , Sacred Games , Gunjan Saxena , Stree, Newton और हाल ही में रिलीज़ हुयी Ludo शामिल है।