आज के खेल इस वेल के एपिसोड में कुंतल चक्रवर्ती बात करेंगे वेटेरन क्रिकेटर दीप दासगुप्ता से। दीप दासगुप्ता बताएँगे कि कैसे बदला है अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में wicket keeping का रोल। क्रिकेट के बड़े-छोटे दांव-पेंच समझाते हुए डीप ने बताया कि कैसे एक बॉलर और विकेट कीपर की ट्यूनिंग अच्छी होनी चाहिए। जानते हैं क्रिकेट के बारे में क्रिकेट के दिग्गज ज्ञाता दीप दासगुप्ता से , खेल इस वेल के इस एपिसोड में।