आज के खेल इज़ वेल के इस एपिसोड में कुंतल चक्रवर्ती ने बात की भारत के पूर्व क्रिकेटर रह चुके करसन घावरी से और जाना कि lockdown के समय कैसे वो और उनकी मां घर पर अलग अलग cuisines के खाने बनाते हैं। करसन घावरी ने बताया कि एक glamorous image को कैसे मेन्टेन किया उन्होंने अच्छे खेल के साथ? करसन ने सोनू सूद के बारे में भी बात की। क्या बात की, वो सुनें एपिसोड में , only on ABP Live Podcast with कुंतल चक्रवर्ती।