मुलायम सिंह यादव अपने समय में ऐसे क्या चौंकाने वाले फैसले किया करते थे जैसे आज मोदी और केजरीवाल करते हैं। कौन अनुमान लगा सकता है 60 के दशक की डॉ॰ राममनोहर लोहिया के शिष्य मुलायम सिंह यादव गैर कांग्रेस के नारे को इस कदर बुलंदी पर चढ़ाएंगे।
करीब 60 साल के राजनीतिक जीवन में मुलायम सिंह यादव तीन बार UP के CM रहे- वो देश के रक्षामंत्री भी बने- और एक वक्त ऐसा भी आया जब वो प्रधानमंत्री की कुर्सी के बेहद करीब थे- वो देश के प्रधानमंत्री भी बन सकते थे- लेकिन ऐसा क्या हुआ वो पीएम बनने से चूक गए- जी हां- आज हम आपको मुलायम सिंह यादव के उतार चढ़ाव भरे राजनीतिक जीवन की वो कहानी सुनाने वाले हैं जो कई मायनों में अहम है और ऐतिहासिक भी..
सुनिए पूरी कहानी विजय विद्रोही के साथ ABP LIVE PODCAST पर