आज के एपिसोड में श्वेता शर्मा बात करेंगी बैसाखी के बारें में, बदलाव के बारे में। ज़िन्दगी में कितना ज़रूरी है बदलाव, PG के कमरे से ले कर शादी के बाद पहले बच्चे तक बहुत कुछ बदला है, और ऐसे भी बदलाव हैं जो हमें बहुत ख़ुशी का एहसास देते है, growth का एहसास कराते हैं। मगर कई बदलाव ऐसे होते हैं जहाँ त्यौहार और functions, photos लेने में ही निकल जाते हैं। त्योहार का महत्व समझने में किसे दिलचस्पी है? तो सुनिए ये एपिसोड क्योंकि श्वेता बताएंगी कि बदलाव अच्छा तो है, मगर हर बदलाव भी ठीक नहीं।