रिवर्स गियर के इस एपिसोड में वापस जाइये यादों की क्यारियों में. अरशद बात करेंगे कि कैसे कई लोगों के लिए गर्मियों की छुट्टियां फैमिली के साथ बाहर घूमने जाने का बहाना होता था मगर इंडियन मिडिल क्लास फैमिलीज़ में ज़्यादातर लोग अपनी नानी के घर जाया करते थे. उसी नानी के घर वाला nostalgia रेक्रिएट करेंगे अरशद आपके साथ