आज के रिवर्स गियर के इस एपिसोड में मोहम्मद अरशद बात करेंगे उन दिनों की जब मोहल्ले में एक ही लैंडलाइन फ़ोन हुआ करता था, पड़ोसियों के सारे फ़ोन उसी लैंडलाइन पर आते थे, जिस पडोसी का फ़ोन आया उसके घर वालों को बुलाने का काम घर के बच्चों का होता था, और ऐसे में अगर लैंडलाइन पर कोई wrong number आजाए तो वो Wrong Number कहाँ तक जाता है, ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा । सुनिए कैसे ये वाला Wrong Number प्यार में तब्दील हुआ, अरशद के साथ