माँ के बाद "बहन" ही एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में संपूर्ण है,बहुआयामी है, प्रेम और आत्मीय भावों से भरा हुआ है,बहन शब्द जो संपूर्णता जीवन को देता है वो शायद ही कोई दूसरा शब्द दे सके।।किसी ने क्या खूब कहा है⬇️⬇️❤️
--------------------------------------------
"एक तुम्हारा होना क्या से क्या कर देता है
बेजुबान छत दीवारों को घर कर देता है"
-----------------------------------------------
"माँ की सरलता और पिता की सघनता का मिश्रण है "बहना"।।
दिल के बिना ये तन अधूरा है,बहनों के बिना घर अधूरा है,ज़िंदगी के सबसे खुशनुमा पलों की साझेदार होती है बहनें,अगर कोई गम आये तो उसकी हिस्सेदार होती है बहनें, बचपन की सुनहरी स्मृतियों का चलता संग्रहालय, नाउम्मीदगी में भी उम्मीद की आशा बंधाने वाली शिक्षिका,हर विफलता में सहारा देने वाला मजबूत कंधा,कहीं सागर सी गंभीर तो कही कभी न थमने वाला शोर होती है बहनें।।