झालावाड़ जिले अकलेरा। थाना क्षेत्र के गांव कलियाखेड़ी में करीब 12 दिन पहले शराब के नशे में मारपीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर फरार होने के मामले में पुलिस ने बोरखेडी तिराया स3 गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि 27 नवंबर को काल्याखेड़ी गांव में आरोपी सुरेश लोधा ने उसकी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट कर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अकलेरा पुलिस निरीक्षक मनोज सोनी
हडमतदान चारण गजेसिह व सीओ कार्यालय से हेड कांस्टेबल भरतराज कांस्टेबल देदाराम की टीम गठित कर तलाश शुरू की। इस पर छापी क्षेत्र के जंगलों में छिपे होने की सूचना मिलने पर बोरखेड़ी तिराहे से मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी को 6 दिसम्बर को गिरफ्तार करने के बाद दो दिन का पुलिस रिमांड ओर कोरोना की जांच के बाद जेल भेज दिया। घटना में
अकलेरा थाने के हड़मतदान गजेसिहं योगेन्द्रसिह राठौड़ एवं अजय ने विशेष सहयोग किया।