झालावाड़। दीपावली से पूर्व खाद्य पदार्थों के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ चलाया जा रहा है।
सोमवार को झालावाड एवं झालरापाटन शहर में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जाकर दूध, दही, मावा, पनीर, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसालों, बाट एवं माप आदि की जांच एवं कार्यवाही की।
उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद ने बताया कि चौथ माता मंदिर के सामने खण्डेलवाल मिष्ठान भण्डार पर पनीर तथा रसमलाई के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु लेबोरेट्री में भिजवाया गया। विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत यहां बिना सत्यापन के तौल कांटा उपयोग में लेने पर कार्यवाही की। विधिक माप विज्ञान (डब्बा बन्द) नियम 2011 के तहत बिना निर्माण तिथि के नमकीन की पैकिंग को जप्त किया गया एवं धारा 6 के तहत अभियोग दर्ज किया। वही पुरानी धानमण्डी स्थित मधु मिष्ठान भण्डार से खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मिल्क केक का नमूना लिया। विधिक माप विज्ञान अधिनियम की धारा के तहत इनके यहां एक तौल कांटे में 490 ग्राम के बजाए 500 ग्राम दिखाने पर तथा बिना सत्यापन के तौल कांटे को उपयोग में लेने पर तौल कांटे को जप्त किया। उन्होंने बताया कि अभियान अवधि के दौरान मिलावटखोरों की सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा एवं सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस दौरान जिला रसद अधिकारी आलोक झारवाल, टीम के सदस्य विधिक माप विज्ञान अधिकारी दुर्गेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह जादौन बालमुकन्द आहिता प्रवर्तन निरीक्षक विनोद कुमार मौजूद रहे।